किक्रेट और ऐथलीस्टिक ग्राउंड हो जाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा: केन्द्रीय राज्यमंत्री
किक्रेट और ऐथलीस्टिक ग्राउंड हो जाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा: केन्द्रीय राज्यमंत्री
किक्रेट और ऐथलीस्टिक ग्राउंड से क्षेत्र का होगा विकास: केन्द्रीय राज्यमंत्री
प्रकाश किक्रेट एकेडमी, प्रकाश किक्रेट और ऐथलीस्टिक ग्राउंड का ओम प्रकाश फाऊंडेशन द्वारा नारायण नगरी,मोगलहा में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने गुब्बारा और कबूतर उड़ाकर फीता काटकर क्रिकेट ग्राउंड और किक्रेट एकेडमी काउद्घाटन किए।
इसके बाद केन्द्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्य सभा सांसद डॉ राधे मोहन दास अग्रवाल, सांसद विजय दुबे और आए सभी सांसदों एवं विधायकों और सभी जनप्रतिनिधियों को बूके एवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वागत किए। उद्घाटन के पश्चात सांसद एकादश और डॉक्टर इलेवन के बीच टूर्नामेंट मैच खेला गया। डाक्टर इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि
सब लोगों के लिए थोड़ा सा हम जितने लोग भी मंच में बैठे हैं हम लोग अपनी राजनीतिक जीवन में प्रतिदिन कहीं ना कहीं जाते हैं कोई ना कोई कार्यक्रम करते ही रहते हैं लेकिन मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह कार्यक्रम से कार्यक्रम नहीं है आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है इसलिए दिन बाद है कि आज से करीब 1 साल पहले जब हम लोगों ने यह सपना देखा की क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाए गोरखपुर में हम लोग खेलने गए थे ग्राउंड नहीं मिला उसके बाद हम अपने दोस्तों के साथ राजवंशी डॉक्टर इलेवन और सिटी डॉक्टर 11 हम लोग को नहीं मिला तो हम लोगों को निर्णय की अपने दोस्तों में मेरे पास एक जमीन है चल के देखते हैं शायद ग्राउंड के लिए उपयुक्त साथियों में आज के इस अवसर पर मैं सबसे ज्यादा अगर किसी को बधाई देना चाहता हूं तो मैं अपने छोटे भाई श्री राकेश जी को डॉक्टर अनुराग को बधाई देना चाहता हूं कि जो आज ग्राउंड जो बना यह निश्चित तौर पर इन दोनों लोगों का मिशन के तौर पर जिन लोगों ने काम किया हम लोगों ने ग्राउंड देखने तो हम
लोग आ गए जब हम लोगों ने इंस्ट्रूमेंट मांगा की जगह का बाउंड्री वॉल कैसे होगा क्योंकि ग्राउंड तो बन जाएगा। जिन लोगों ने मुझे प्रेरित किया कि आप ग्राउंड बनाया और हम इसको कहीं ना कहीं से अपने यार दोस्तों से मिलकर हम लोग इसको पूरा करेंगे और मैं कह सकता हूं जिन लोगों ने किसी ने जनरेटर दिया निखिल सिंह का जनरेटर दिया किसी ने मुझे होकर का रोलर दिया किसी ने हमको घर ग्रास कटर करने के लिए ग्रास कटर दिया किसी ने हमको सेट बनाने के लिए मदद किया मैं उन सब साथियों को दिल की गहराइयों से उनका अभिनंदन करना चाहता हूं बहुत सारे ऐसे लोग हैं दीपू जयसवाल जी है हमारे प्रमुख लोग हैं हमारे नगर पंचायत के अध्यक्ष लोग हैं हमारे मित्र कह रहे हैं बहुत सारे डॉक्टर से जिन लोगों ने मेरी मदद किया मैं आज के सोशल पर मैं आप सब लोगों का स्वागत करता हूं खेलने का शौक रहा मेरी माता जी आज बैठी है सभा में पिताजी एक्सपायर की है तुम्हें खेलने के लिए मेडिकल कॉलेज जाया करता था उसे समय स्थिति नहीं अच्छी थी तो यह हमेशा हमसे नाराज रहती थी वह हमेशा जब भी हम जाते थे तो कहां खेला फिर हम घर बाकी चले आते थे तो मैं कह सकता हूं की सबसे बड़ा प्रेरणा इस ग्राउंड को बनाने के लिए कहीं से मिला तुम्हें कह सकता हूं कि अपने पिताजी से और अपने माता जी के आशीर्वाद से आज रात में हम लोग इसका उद्घाटन कर रहे हैं। पंकज चौधरी ने कहा कि प्रकाश फाउंडेशन क्रिकेट टेंडर एथलेटिक स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर मैं सबसे पहले नमन करना चाहता हूं कमलेश जी और विमलेश जी के माता जी को जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया कि अपने परिवार और अपने पूरे पिताजी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण काम यहां पर वह करने जा रहे हैं। उपस्थित सभी हमारे साथी आज मां के लिए बहुत ही गर्व का विषय होता है आज माता जी के चेहरे पर जो खुशी दिख रही मां होती है। लेकिन मैं विमलेश जी को और कमलेश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा कि अपने पिताजी के नाम को जिस प्रकार से अपने आगे बढ़ने का प्रयास किया एक सामाजिक कार्य सबसे खुशी की बात है कि गोरखपुर तो तरक्की के राह पर चल रहा है लेकिन अभी इसमें कहीं ना कहीं स्टेडियम आपने बनाया है जो डॉक्टर साहब अभी कह रहे थे कि इसके वजह से कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री जी को लाने का अवसर मिलेगा । कमलेश का नाम आगे बढ़ेगा निश्चित तौर एक दिन वो आएगा किस स्टेडियम के नाते ओमप्रकाश जी को भी याद किया जाएगा ओमप्रकाश पासवान जी के पिताजी को भी और माता जी को और उनके दोनों भाइयों को भी याद किया जाए इसमें कहीं ना कहीं हर व्यक्ति को अवसर दे सकता है आपका लग्न होना चाहिए आपकी सोचना चाहिए आपका लक्ष्य होना चाहिए और प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा तो विकसित राष्ट्रपति के लिए हम सभी क्षेत्र में तो बढ़ रहे हैं तभी हम दुनिया के 10 टॉप देश में से आएंगे ।प्रधानमंत्री संसद खेलों में शुरू कराया।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ राधे मोहन दास अग्रवाल,सांसद विजय दुबे,पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभावती देवी, विधायक डॉ विमलेश पासवान, विधायक महेंद्र पाल सिंह,पूर्व सांसद प्रवीण निषाद,विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव,डा रतन पाल सिंह,ब्लाक प्रमुख सुमन यादव, डा ए के मल्ल, डॉ सिप्रा मल्ल, सुनील पासवान, पप्पू सिंह, सतीश नांगलिया, महेश पासवान,सनी जयसवाल, श्याम जयसवाल,ब्लाक प्रमुख आशिष राय, जुगुनू दुबे, संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?