एलपीके इण्टर कालेज में हुआ जूनियर रेडक्रास टीम का गठन
एलपीके इण्टर कालेज में हुआ जूनियर रेडक्रास टीम का गठन

सन्नी निषाद रिपोर्टर चौरी - चौरा
चौरीचौरा गोरखपुर/चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एल.पी. के,.इंटर कॉलेज बसडीला,में जूनियर रेड क्रॉस टीम का गठन किया गया। साथ ही विश्व प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता दिवस का आयोजन भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण ने भाग लेकर मानव सेवा और प्राथमिक चिकित्सा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।जूनियर रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान और आपदा प्रबंधन में तत्परता विकसित करना है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार किसी दुर्घटना में रक्तस्राव को रोका जा सकता है। हड्डी टूटने की स्थिति में क्या सावधानियां बरती जाएं।साँस फूलने या चक्कर आने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य व जिला रेडक्रास सोसाइटी के उपसभापति डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्युनांट को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक एवं जूनियर रेड क्रॉस टीम के प्रभारी शिक्षक श्री अनुप कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से आज के दिवस के महत्व, उद्देश्य के बारे में बताया।प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान हर नागरिक का कर्त्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में तमाम लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त अवसर पर वेद प्रकाश उपाध्याय,राजेश कुमार, सविता यादव,सी.बी. सिंह हर्षित विश्वकर्मा,मनोज कुमार मिश्रा, नरेंद्र यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






