अनुज यादव का बैडमिंटन में हुआ नेशनल लेबल पर चयन
अनुज यादव का बैडमिंटन में हुआ नेशनल लेबल पर चयन

चौरीचौरा, गोरखपुर/ चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया चीनी मिल कालोनी निवासी अनुज यादव के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि बरेली के होरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिता में अंदर 14 में अनुज यादव को व्यक्तिगत स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बैडमिंटन के सिंगल व डबल दोनो वर्ग में चयनित किया गया है। उनका चयन उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए किया गया है। अनुज यादव सरैया स्थित श्रीमती शुक्ला ओझा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं।शुक्रवार को सरदारनगर पहुंचने पर स्कूल की प्रबन्धक रुक्मिणी पांडेय, एलपीके इंटर कालेज के प्रबन्धक सुखदेव सिंह मजीठिया, प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष मार्कण्डेय शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, सन्तोष शाही, मनीष यादव, अखिलेश यादव एवं स्कूल के सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने अनुज यादव का भव्य स्वागत करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दिया।
What's Your Reaction?






