दिव्य ज्योति कलश का हुआ भव्य स्वागत
दिव्य ज्योति कलश का हुआ भव्य स्वागत

बोदरवार,कुशीनगर
शांति कुंज हरिद्वार से चलकर आज बोदरवार बाजार में दिव्य ज्योति कलश का भव्य स्वागत किया गया।गायत्री परिवार के श्रद्धालुओं ने माँ संम्मे चौक पर ज्योति कलश का आरती उतार कर पुण्य के भागी बने।
विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार में जैसे ही दिव्य ज्योति कलश के पहुंचने की सूचना गायत्री परिवार के सदस्यो को हुई लोगों का भीड़ माँ सम्मे चौक पर जमा हो गया. लोगों ने दिव्य ज्योति कलश का पूजन अर्चन करने के साथ ही आरती उतारी।शांति कुंज हरिद्वार से चले दिव्य ज्योति रथ की अगवानी कर रहे मेवालाल, धनन्जय शास्त्री और अवधेश सिंह ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को धर्म के प्रति जागरूक कर वैचारिक क्रांति लाना है।अखंड ज्योति के संस्थापक आचार्य पं श्रीराम शर्मा द्वारा अक्टूबर 1926में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई थी वह अनवरत जलते हुए अक्टूबर 2026 में सौ वर्ष पूर्ण कर रही है. इसलिए शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। यह अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा पूरे भारत में भ्रमण कराया जा है. भारत के केवल अलावा अस्सी देशों में भी यह कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवसर पर डॉ केडी मिश्र, नंदलाल मद्धेशिया, संंजय जायसवाल, नरेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, सीताराम मद्धेशिया, छोटे लाल, बृजलाल, अवधेश गिरी, अमरनाथ यादव सहित तमाम गायत्री परिवार के लोग स्वागत में शामिल रहे।
चित्र परिचय : दिव्य ज्योति कलश का स्वागत करते श्रद्धालु
What's Your Reaction?






