
अनिल चौधरी स्टेट हैड यूपी
कानपुर- हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा संचालित विशेष शिविर के साथ में अंतिम दिन 19 मार्च 2023 का प्रारंभ तिलावते कुरान और एनएसएस के लक्ष्य की से प्रारंभ हुआ
प्रथम सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा बस्ती में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई स्वयंसेवकों ने नारों के साथ जागरूक करने का कार्य किया जैसे महिला अबला नहीं सबला है जीवन कैसे जीना है उसका फैसला है, नहीं सहना है आप किसी का अत्याचार महिला सशक्तिकरण का यही है मुख्य विचार, भेदभाव मिटायेंगे दुनिया नहीं बसाएंगे, नई है डगर नया सफर हम नारी आगे ही बढ़ते जाएंगे, महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा पढ़ लिखकर करें रोशन जग सारा, अपने हौसलों से नारी भर रही है उड़ान ना कोई शिकायत ना कोई थकान , का प्रयोग कर महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली निकाली गई
द्वितीय सत्र के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने गजल कव्वाली गीत नाटक करता इत्यादि प्रस्तुत किए अंत में राष्ट्रगान के उपरांत शिविर का समापन किया गया