पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वर चन्द्र जायसवाल ने किया भोजपुरी एल्बम को रिलीज

रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता

चौरीचौरा शहीद स्थल से भोजपुरी एल्बम ‘शेर का जिगर है हमारा हम है गोरखपुरी..इस गाने को पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल व स्थानीय पत्रकारों द्वारा रिलीज किया गया। यह गाना गोरखपुर जिले के 5 जगहों से एक साथ दिन में 2 बजे रिलीज किया गया। चौरी चौरा शहीद स्मारक से भोजपुरी एल्बम को गोरखनाथ मंदिर, बड़ी दरगाह, दीवानी कचहरी व चौरीचौरा के शहीद स्थल से पूर्व ब्लाक प्रमुख ने स्थानीय पत्रकारों के साथ अपने मोबाइल पर चलाकर रिलीज किया। जबकि इस गाने के सिंगर गजेंद्र बृजराज ने इस गाने को देवरिया जनपद के गौरी खुर्द से इस गाने को रिलीज किया। इस गाने में गोरखपुर व चौरीचौरा क्षेत्र के ऐतिहासिक और रमणीक स्थलों को दिखाया गया है। इस गाने को रिलीज करने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख जायसवाल ने कहा कि भोजपुरी एल्बम ‘शेर का जिगर है हमारा, हम हैं गोरखपुरी.. संगीत प्रेमियों को जरूर पसंद आएगा। इस गाने में गोरखपुर के शहीद क्रांतिकारियों रमणीक व दर्शनीय स्थलों को दिखाएं गया है। यह गाना सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा। उन्होंने इस गाने को लेकर गायक गजेंद्र बृजराज और पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता, रामबाबू जायसवाल, विनोद गुप्ता, रामानंद पांडेय, आशुतोष पांडेय, धनंजय पांडेय, विक्की यादव, जितेंद्र गुप्ता, विनय कुमार दुबे, महेश पासवान,ओम प्रकाश यादव, विनोद पासवान सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »