नि:शुल्क जांच शिविर में 300 लोगों ने कराई जांच
रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता, महेश पासवान
चौरी चौरा गोरखपुर: विकासखंड सरदारनगर के ग्राम सभा भरतपुर पंचायत भवन पर नि:शुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया संस्था L.W.S ज्योति ग्रामीण कल्याण संस्थान के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वस्थ H.I.V_ S.T.I और अन्य बीमारियों का दवा वितरण किया गया। जिसमें L.W.S ज्योति ग्रामीण कल्याण संस्थान तारामंडल रोड गोरखपुर के टीम द्वारा या हेल्थ कैंप कराया गया। जिसमें टीम मेंबर्स सुपरवाइजर विजय प्रताप सिंह,C.L.W गिरजा गौतम, राजेश कुमार, कन्हैया लाल, अनिल गौतम, S.T.I काउंसलर सुनीता,H.I.V काउंसलर सुनीता सिंह, L.T समीक्षा चौधरी, डॉक्टर हर्षवर्धन पांडे, मुख्य सहयोगी ग्राम प्रधान सुनील निषाद, आशा, उर्मिला देवी, प्रेमशिला, धर्मावती, आंगनबाड़ी गायत्री देवी, आदि लोग मौजूद रहे।




