गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा रामकथा का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता, महेश पासवान

चौरी चौरा गोरखपुर:विकासखंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत भरतपुर पंचायत भवन में स्थित दिनांक 14 मार्च को श्री राम जानकी मंदिर से निकली कलश यात्रा

यह कलश यात्रा भरतपुर राम जानकी मंदिर से बनरहा होते हुए तरकुलहा देवी मंदिर से जल लेकर लक्ष्मणपुर सिवान होते हुए पुनः भरतपुर पंचायत भवन राम जानकी मंदिर स्थल पर पहुंची।

श्री राम कथा के लिए आयोजित की गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

खबर आगे भी है पढ़ें …….

श्रीराम जानकी मंदिर पर नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर जनपद के तहसील चौरी-चौरा क्षेत्र के विकास खंड सरदार नगर के ग्रामसभा भरतपुर के श्री राम जानकी मंदिर पर दिनांक 14 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक होने वाली श्री राम कथा इस श्री राम कथा में यज्ञाचार्य ध्रुव नारायण मिश्रा जहां सहयोगी विद्वानों के साथ बैदिक मंत्रोचारण कर भक्तिमय माहौल बनाए है वही पंडित सर्वजित पाण्डेय द्वारा प्रत्येक दिन रामकथा का श्रोताओं को रसपान कराया जा रहा हैं वही कार्यक्रम मे भरतपुर के ग्राम प्रधान सुनिल निषाद ,रामबलि निषाद ,मधसुदन गौड़, अशोक ,सुनिल पासवान , भोला पासवान ,सुभाष कनौजिया, आनंद यादव ,मनीष साहनी, झाबर राजभर ,राजू गुप्ता,महेश ,घनश्याम, नीरज, सुरज ,शम्भु,प्रभु, सोनू, पिंटू प्रजापति आदि लोग मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »