एक साल पहले आज ही के दिन विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था । उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत मिली और हाटा को मोहन वर्मा जी जैसा कर्मयोगी । मुझे अभिमान है,मुझे गर्व है अपने विधायक पर । जब तक हम सोकर उठते है तब तक हाटा विधायक जी पाॅच-चार गांवों में लोगों के दुख-सुख में शामिल हो लेते है । घर से घाट तक का संबंधों का निर्वहन हाटा विधायक मोहन भैया करते है । शादी-व्याह,जन्म-मृत्यु , मुंडन-बरछा,सामूहिक विवाह-उपनयनसंस्कार आदि छोटा हो या बड़ा,अमीर हो या गरीब सबके यहाॅ हर एक परिस्थितियों में शामिल होते है । हमें और क्या चाहिए बस अपनापन । और इसका एहसास हाटा विधानसभा को भी है कि मोहन वर्मा (विधायक) विधायक हमारा पीछे नहीं रहने वाला । मैं दावे के साथ कह सकता हूॅ एक गरीब ही किसी गरीब का दु:ख दर्द जान सकता है । और हाॅ यहीं कारण है कि इस पूरे एक साल में लगभग 225 जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 12-13 करोड़ रूपये का आर्थिक मदद हमारे विधायक जी ने कराया, पीजीआई लखनऊ,केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया जैसे नाम चिन अस्पताल में लोगों को बेड उपलब्ध कराकर इलाज कराया । जब भी किसी ने मदद की गुहार लगाई तो मोहन वर्मा जी हरसंभव मदद किया । रही विकास की बात तो पूरे एक साल में 20 करोड़ रूपये के लगभग की लोक निर्माण विभाग से ग्रामीण सड़के और रूपये 48 करोड़ की लागत से झांगा से कप्तानगंज तक की सड़क (लोक निर्माण विभाग ) द्वारा पास कराया । सोनमती माता का मंदिर जिसकी स्थिति जीर्ण शीर्ण हो चुकी थी आज रूपये 1 करोड़ 40 लाख 16 हजार की लागत से माता जी का स्थान चमकेगा । यह उपलब्धि नहीं है तो और क्या है ? जिस हाटा की आवाज को सदन में लोग सुनने के लिए तरस गये थे आज मोहन वर्मा जी को विधानसभा में बोलते हुए सुनना और देखना छाती गर्व से चौड़ा हो जाता है । विधायक जी हमे मालूम है आपकी इच्छा शक्ति काम मेरे विधानसभाक्षेत्र हाटा में आपके नेतृत्व में बहुत होगा यह विश्वास है लेकिन कभी अपने आप को अकेला मत समझना । हम सब सभी आपके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं ।
