अंतर्जनपदीय वाहन एवं मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
अनिल चौधरी
इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों को कल्याणपुर तिराहा पर पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए जिनके संबंध में पूछने पर पकड़े गए व्यक्तियों ने यह मोबाइल फोन चोरी किए हुए बताए गए सख्ती से पूछे जाने पर उपरोक्त लोगों ने बताया कि वह मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं ग्राम परमधाम स्थित न्यू बांकेबिहारी ईंट भट्ठे से दो मोबाइल चोरी किए गए थे जिनके संबंध में थाना इकदिल में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी किए गए मोबाइल व मोटरसाइकिल को नहर कोठी खंडहर में अपने दो अन्य साथियों की निगरानी में छुपा कर रखा है गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो वहां मौजूद दो अभियुक्त भागने में सफल रहे और मौके से पुलिस ने छह मोटरसाइकिल पर 9 मोबाइल फोन बरामद किए जिसमें अंतर्जनपदीय वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई है एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट औरैया थाना अजीतमल क्षेत्र से चोरी किया गया था एक एचएफ डीलक्स को जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो हाथरस के थाना सादाबाद से चोरी किया गया था तीन अन्य मोटरसाइकिल जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है क्योंकि उनके नंबर प्लेट बदले हुए हैं गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष पुत्र लव कुश, अंकित ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह ,अभिषेक पुत्र राजेंद्र सिंह, दीपू पुत्र श्याम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं और दो मोटरसाइकिल जो अभियुक्तों के पास से पुलिस ने पकड़ी हैं गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा द्वारा 10000 का नगद पुरस्कार दिया गया थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कांत तिवारी, उपनिरीक्षक नगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल संदीप यादव, नितिन कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार ,संदीप शुक्ला ने कार्यवाही को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »