बलिया। रसड़ा शहर में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में निकाली गई आध्यात्मिक चेतना और शोभा यात्रा। यह यात्रा रसड़ा सन फ्लावर स्कूल से प्यार लाल चौराहा, भगत सिंह तिराहा से होते हुए बाजार से निकाली गई।इस रैली मे सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया।इस रैली का उद्देश्य है,समाज में फैली बुराइयों को दूर करना,और लोगो को जागरूक करना है।आज समाज में बीड़ी,सिगरेट,दहेज,हत्या,आदि बुराइयां समाज में चरम सीमा पर है।जिसके कारण आज समाज इस आग में जल रहा है। संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य है कि इस आग मे जल रहे समाज को अपने ज्ञान को फैलाकर उसे एक नई दिशा देना है ।इस रैली में जिला सेवादार बलिराम दास, तहसील सेवादार गंगा सागर दास,उदयनाथ दास,उमेश दास,बिनोद दास आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।