किसान ने एसडीएम को पत्रक देकर कार्यवाही का किया मांग ।
रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता, महेश पासवान
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराबाद डूडी निवासी किसान राम प्रताप पुत्र गंगा ने सोमवार को उपजिलाधिकारी चौरी चौरा शिवम सिंह को पत्रक देकर बताया कि मंडी समिति द्वारा मुझे बिना अंगूठा लगाए ही जबरन मुझे धूल,ककड़ी,मिट्टी युक्त 48 कुंटल धान दे दिया। हम किसान करीब एक वर्ष से मंडी का चक्कर लगवाया उसके बाद जबरन मिलावटी मिट्टी मिक्स धान दे दिया। किसान को एसडीएम ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिलाया। मिली जानकारी के अनुसार खैराबाद निवासियों किसान रामप्रताप ने उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर बताया कि हम प्रार्थी मंडी समिति का नियमित किसान हूं हम प्रार्थी को अंगूठा लगाकर मंडी समिति से 48 कुंटल अनाज प्राप्त करना था लेकिन मंडी समिति के प्रभारी द्वारा विगत एक साल से अनाज देने का हवाला देते हुए मंडी का चक्कर लगवा रहे हैं मंडी पर पहुंचकर हम प्रार्थी अनाज मांगते हैं तो आजकल बोलकर सचिव द्वारा टाल दिया जाता है पिछले एक साल से अपना अनाज मांग मांग कर थक चुका हूं दिनांक 27 फरवरी 2023 को मंडी प्रभारी ने मुझे मंडी पर बुलाकर मंडी पर एक दर्जन मनबढ़ो के साथ मिलकर मेरे साथ गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी देने लगे जब मंडी समित पर हंगामा होने लगा होने लगा तो मंडी प्रभारी द्वारा धूल, मिट्टी, कंकड़ युक्त मिलावटी 48 कुंटल धान जबरन मनोबल युवकों के साथ मिलकर ट्राली पर लदवा दिया मैं बार-बार मिलावटी धान लेने से इनकार करता रहा लेकिन मेरी एक ना सुनी हम किसान इस मिलावटी धान का क्या करें यह किसी काम का नहीं है मंडी समिति के अनुसार बिना अंगूठा लगाए किसी भी किसान को अनाज देने का अधिकार नहीं है लेकिन सचिव द्वारा बिना अंगूठा लगाए जबरन मुझे 48 कुंटल धान दे दिया है एसडीएम द्वारा लिखित शिकायत पर किसान को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
