पुस्तक पास जब से तुम नहीं के कवर पृष्ठ का हुआ विमोचन
बड़हलगंज : क्षेत्र के सिधुआपार गांव निवासी युवा कवि निर्भय निनाद के पुस्तक पास जब से तुम नहीं के कवर पृष्ठ अनावरण मदरिया सिद्धपीठ के उत्तराधिकारी श्रीशदास महाराज एवं डा. प्रवीण तिवारी के हाथों द्वारा मदरिया मंदिर के प्रांगण में किया गया। निर्भय एक सशक्त युवा रचनाकार हैं। जो अपनी रचनाओं से समाज में अपना अलग स्थान रखते हैं। बताया कि यह पुस्तक उनके जीवन की पहली पुस्तक है। पुस्तक में सभी प्रकार के गीत संग्रहित हैं किंतु मूलतः श्रृंगार के गीत अधिक है। प्रणव द्विवेदी, मूलचन्द जायसवाल, आचार्य ईश्वर पाण्डेय, सर्वेश दुबे, प्रदीप मिश्रा, आचार्य रामूमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।
