
अनिल चौधरी
इटावा , इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मोती में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इकदिल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह मौके पर पहुँचे गांव के पार्क में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी है जहां अराजक तत्वों ने रात के अंधेरे में मूर्ति के हाथ का पंजा को तोड़ दिया जब सुबह गांव के लोगों ने मूर्ति का एक हाथ टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी उसके बाद आरोपियों के खिलाफ लोग कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वही इसकी जानकारी जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार एसडीएम भरथना सत्यम कुमार जीत तहसीलदार भरथना समेत पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो पूरा फोर्स मौके पर पहुंचा जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा आज लगवा कर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा मूर्ति की स्थापना कुछ ही घंटे में नई मूर्ति स्थापित करा दी गयी जब तक क्षेत्राधिकारी नगर घटनास्थल पर मौजूद रहे और ग्राम प्रधान शशि बाला द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आराजिक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
