
दलितों की प्लाट भूमि पर दबंगों का कब्जा
अनिल चौधरी
मो.8923387900
ग्राम कटैया कृपालपुर तहसील सदर इटावा के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर वर्ष 2011 में दलितों को प्लॉट आवंटित किए गए थे जिसका गाटा संख्या 327 मैं लगभग 13 लोगों को प्लाट आवंटित किए गए थे जिसकी पक्की रसीद एसडीएम सदर इटावा द्वारा स्वीकृति 25 अप्रैल 2011 को की गई थी उसके बावजूद अभी तक किसी प्रकार का किसी भी उप जिलाधिकारी द्वारा निरस्तीकरण नहीं हुआ है और दोबारा बने ग्राम प्रधान द्रोपदी देवी पत्नी होम सिंह ने वर्ष 2021 में दलितों के आवंटित पट्टे पर दोबारा बिना प्रमाणित रसीदें बनाकर कुछ लोगों को रसीद उपलब्ध कराएं हैं जिसमें श्रीपाल सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, बंशीलाल पुत्र दर्शन सिंह, आनंद कुमार पुत्र श्रीपाल, को दोवारा रसीदें बनाकर उन्हीं प्लाट के ऊपर पट्टे आवंटित किए गए और अब इन लोगों द्वारा दलितों को उनके पूर्व में आवंटित पट्टों से हटाया जा रहा है अब देखना यह है कि इन पट्टो का कोई भी दोबारा आवंटित का प्रमाण है कि नहीं वर्ष 2011 में ग्राम प्रधान अनार सिंह द्वारा कार्यवाही रजिस्टर के आधार पर उप जिलाधिकारी सदर पांड्या जी, तहसीलदार सदर आर पी सिंह द्वारा गाटा संख्या 327 में प्लाट आवंटित किए गए थे जिनमें जिन लोगों को पट्टे किए गए थे छविनाथ कठेरिया, राकेश कठेरिया, भारत सिंह जाटव, सुखराम, सुरेश चंद्र ,वीरेंद्र सिंह, रोहन सिंह, विद्याराम, राम शंकर, माया देवी, उदल सिंह इत्यादि लोगों को उक्त भूमि पर पट्टे आवंटित किए गए थे जो अब दर-दर भटकने को मजबूर हैं और उन्हें उनके पट्टे की भूमि से जबरिया हटाने का काम किया जा रहा है प्रार्थी दलित होने के कारण उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और उनके प्लाटों पर पाल समाज द्वारा प्रधान की सहमति से जबरिया कब्जा किया जा रहा है