समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम_ताजपुर_पातेपुर_महुआ,भगवानपुर पूर्व प्रस्तावित एवं सर्वेक्षित नई रेल लाईन परियोजना को शुरू करवाने में पहल करने,कर्पूरी ठाकुर के कर्मभूमि ताजपुर को पुनः विधान सभा एवं अनुमंडल का दर्जा देने ,कर्पूरी ठाकुर द्वारा किसानों के हित में शुरू किया गया अधूरा पड़ा नून नदी परियोजना को पुनः चालू करने समेत ताजपुर विद्युत कार्यालय में अधिकारी,मिस्त्री की कमी को दूर कर प्रतिदिन 20घंटे विद्युत आपूर्ति को गारंटी करने,ताजपुर में कृषि आधारित उद्योग धंधा कल कारखाना लगाने,महिला महाविद्यालय खोलने,नगर परिषद क्षेत्र में नाला _सड़क बनाने आदि मांगो से संबंधित स्मार _पत्र कर्पूरी ग्राम में आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत काफिले में शामिल अधिकारियों को दिया। खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता , ईनौस के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, मो० दुलारे, माले प्रखण्ड कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने प्रधिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मालेनेता सुरेंद्र सिंह ने कहा की स्वर्गीय ठाकुर ताजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडा करते थे, कर्पूरी ग्राम उनका जन्मभूमि था तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे।उनके काल में ताजपुर रेल लाइन से जोड़ने ,गंडक परियोजना,कालेज की स्थापना समेत अन्य कार्यों की दिशा तय हुआ था स्ववर्गीय ठाकुर को हराने के लिए विधान सभा क्षेत्र को साजिश के तहत समाप्त किया गया ,किसान मजदूरों के लिए ठाकुर जी का ड्रीम प्रोजेक्ट , नून नदी परियोजना अधूरा पड़ा रहा, माले नेताने स्मार_पत्र देकर मुख्यमंत्री से कर्पूरी ठाकुर से संबंधित जनहित की योजनाओं को पूरा करने की मांग की है।