बलिया।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील रसड़ा का द्विवार्षिक चुनाव बड़े ही शांति ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्री प्रेमशंकर यादव व श्री दीपक श्रीवास्तव केबीच चुनाव हुआ।जिसमे प्रेमशंकर यादव को कुल 39मत तथा श्री दीपक श्रीवास्तव को17मत प्राप्त हुए।इस तरह प्रेमशंकर यादव 22मतों से विजयी हुए।तथा दिलशाद अख्तर को मंत्री, दीनानाथ बर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार रावत को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश यादव को उपमंत्री, श्री मति ज्योति गुप्ता को कोषाध्यक्ष,और अभय नारायण उपाध्याय को आडिटर के पद पर निर्विरोध चुना गया।निर्वाचन अधिकारी जिला मंत्री श्री मुन्ना राम थे।तथा पद की शपथ जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह द्वारा दिलाई गई। साथ ही साथ कामेश्वर यादव लेखपाल व श्री लल्लन शर्मा लेखपाल और राजस्व निरीक्षक परमानंद सिंह के सेवानिवृति होने पर लेखपाल संघ के द्वारा बड़े धूम धाम से विदाई किया गया।