दर्जनों कार्ड धारकों ने गांव का मनबढ़ कोटेदार द्वारा राशन कम देने और रेट से ज्यादा पैसा लेने का लगाया आरोप
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, महेश कुमार, समीर कुमार
चौरी चौरा गोरखपुर चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा महादेवा जंगल गांव के दर्जनों कार्डधारकों ने गांव का कोटेदार अंजना द्वारा राशन कम देने और पिछले महीने में रेट से ज्यादा पैसा लेने का लगाया आरोप पात्र गृहस्थी कार्डधारक पुष्पा देवी हरेंद्र का कहना है कि हमारा 20 किलो राशन गांव का कोटेदार हमें 17 किलो ही राशन देता है और 17 किलो राशन का ₹70 गांव का कोटेदार लेता है भारती शुभम, ज्ञानती देवी सुरेंद्र, मंजू देवी मंगरु चौधरी का कहना है कि हमारा राशन गांव का कोटेदार 3 किलो कम देता है राधिका देवी नारद प्रसाद, सुमन देवी बृजेश कुमार का कहना है हमारा 45 किलो राशन है गांव का कोटेदार हमें 40 से 41 किलो ही राशन देता है और ₹150 लेता है वही अंतोदय कार्ड धारक राम सुरेमन विपिन कुमार ,भानमती ऋषि कपूर का कहना है कि महीने में जो दोबार राशन मिलता था उसमें भी 3-3 किलो राशन कम मिलता था और 35 किलो राशन का ₹110 गांव का कोटेदार लेता था वही जब हमने कोटेदार से जानकारी लेना चाहे तो कोटेदार अपना पक्ष देने से भाग रहे है।
