संकल्प दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रता एकजुट होकर करें कार्य
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरी चौरा विधानसभा से एक लाख कार्यकर्ता संकल्प दिवस में होंगे शामिल: विधायक ई. सरवन निषाद
चौरी चौरा गोरखपुर।चौरीचौरा विधायक ई .सरवन निषाद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 13 जनवरी को निषाद पार्टी का दसवां संकल्प दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार बैठक चल रही है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे ।विधायक ई . सरवन निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव गांव जाकर सरकार नीतियों को बताएं ।निषाद पार्टी पिछड़ों के हक के लिए शुरू से ही संघर्ष करती आई है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में संपूर्ण समाज का चौतरफा विकास हो रहा है यह बातें जनता के बीच जाकर बताने की जरूरत है संकल्प दिवस में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की बातों को जाने डॉक्टर संजय निषाद के संकल्पों को सुनें। सपा और बसपा शुरू से ही पिछड़ों के हक को मारने का काम किया है ऐसे में पिछड़ा वर्ग निषाद पार्टी की तरफ आस लगा रहा है। चौरी चौरा विधानसभा से एक लाख कार्यकर्ता संकल्प दिवस में शामिल होंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी ऐसे में कार्यकर्ता गांव-गांव से लोगों को इस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएं और अपने एकजुटता दिखाएं पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे एक एक व्यक्ति के लिए यह कार्यक्रम नई इबारत लिखेगी।
