पुलिस चौकी जगदीशपुर का मठिया टोला बना कच्ची शराब का सबसे बड़ा अड्डा

रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता

गोरखपुर जिले के थाना क्षेत्र खोराबार के ग्राम सभा जगदीशपुर के टोला मठिया में धड़ल्ले से बन बिक रहा है जहरीला कच्ची शराब आपको बताते चलें पुलिस चौकी से मजहब 1 किलोमीटर की दूरी पर धड़ल्ले से चल रहा है कच्ची शराब का कारोबार कारोबारियों द्वारा खुलेआम कहते है की हम तो साहब को देते हैं हर महीने ₹2500 चाहे मुझे बचे या न बचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में खूब पनप रहा है कच्ची का कारोबार जब रखवाले ही बन जाएं घूसखोर तो काला कारोबार क्यों नहीं चलेगा इसका जीता जागता मिसाल है जगदीशपुर के टोला मठिया इस टोले में लगभग लगभग कुछ घरों को छोड़ दिया जाए तो पूरा मठिया गांव कच्ची के कारोबार में लिप्त है। इस संबंध में कुछ कारोबारीयो ने नाम न छापने के सर्त पर बताया कि अगर हम शराब का कारोबार छोड़ देते हैं तो साहब हम के घर आते हैं और कहते हैं क्यों बंद कर दिया शराब का जब हम अपनी व्यथा बताते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है तब साहब लोग अपने पास से पैसा देकर चालू करवाते हैं कच्ची शराब का कारोबार काम जब चल देता है तो हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच में देना होता है पैसा आपको बताते चलें कि कारोबारियों द्वारा कहां गया कि इस पूरे काम का मैनेजमेंट गाव के ही बाबू दिलीप पासवान देखते हैं हम लोग को जो भी देना होता है यही लेकर वहां जाकर साहब लोगों को देते हैं। साहब लोगों के रहमों करम से हम लोग बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं कच्ची का कारोबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »