विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
गरीब परिवारों में वितरित किया कंबल
ठंड में प्रत्येक चौराहों पर जले अलाव और गरीबों में वितरित किए जाए कंबल विधायक ई. सरवन निषाद
चौरी चौरा।चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने रविवार को राघोपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं गरीबों में कंबल वितरित किया। चौपाल में पेंशन योजना, आवास योजना, राजस्व संबंधी मामले, किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना ।और अधिकारियो को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।और कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को सुचिता पूर्वक न्याय मिले और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उनको मिलना चाहिए। अधिकार इसमें कहीं भी लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यह सरकार गरीबों के लिए चौबीसी घंटे कार्य करती है। तो अधिकारियों को भी गरीबों के लिए चौबीस घंटे कार्य करना होगा।उक्त अवसर पर एसडीएम चौरी चौरा शिवम कुमार सिंह, तहसीलदार नीलम तिवारी ,नायब तहसीलदार संजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम दयागर निषाद ,राजकुमार गुप्ता , राम दुलारे चौधरी,सन्नी जायसवाल,अमित जायसवाल, अवध नारायण जायसवाल,अभय साहू, मुबारक अली, ज्ञानेश्वर प्रजापति, धीरेंद्र निषाद,सहित तमाम कार्यक्रता और आधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।