चौरी चौरा क्षेत्र में एसडीएम ने पकड़ा अवैध रूप से चल रही जेसीबी
रिपोर्ट समीर कुमार ,महेश कुमार
गोरखपुर
चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम पंचाय दुधई में दिनांक 19 दिसंबर को उप जिलाधिकारी चौरी चौरा ने अवैध रूप से खनन मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी मशीन , मिट्टी लदी हुई टैक्टर ट्राली को पकड़ लिया जिसे थाने को सुपुर्द कर दिया इस संबंध में उपजिलाधिकारी शिवम सिंह ने बताया कि एक JCB व मिट्टी लदी हुई ट्रेक्टर ट्रॉली को सील कर थाना चौरी चौरा को सुपुर्द किया गया है मौक़े की अभिलेखीय रिपोर्ट कल CRO महोदय को प्रेषित कर दी जाएगी
हालांकि इस कार्यवाही के बाद चौरी चौरा पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि चौरी चौरा क्षेत्र की पुलिस की अवैध खनन में क्या भूमिका है आखिर खनन माफिया चौरी चौरा पुलिस की गिरफ्त में क्यों नहीं आए क्यों संभालना पड़ा उप जिलाधिकारी शिवम सिंह को मोर्चा आखिर किसके सह पर चल रहा था अवैध कारोबार कही खनन माफियाओं व चौरी चौरा पुलिस की मिलीभगत तो नहीं ?