वार्ड वासियों की सेवा में सदैव उपस्थित रहूंगा :संतोष कुमार
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
बखीरा लंबे समय से समाज सेवा का कठिन ताप कर रहे समाजसेवी संतोष कुमार ने नवसृजित बखीरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 से सभासद पद के चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दी है ,क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत श्री संतोष ने कहा कि मैं पहली बार चुनाव मैदान में उतरा हूं लेकिन विगत काफी समय से मैं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा, वार्ड वासियों के बेहद स्नेह, आशीर्वाद के साथ मैं इस बार सभासद पद के चुनाव मैदान में हूं ,इसका मुख्य कारण यह है कि वार्ड वासियों को नगर पंचायत द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे सड़क ,नाली ,पथ प्रकाश, तथा शुद्ध पेयजल की घरों तक आपूर्ति कराना, पीएम आवास योजना के साथ ही विधवा, वृद्धा पेंशन योजना को वार्ड के प्रत्येक पात्रों तक बिना किसी कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के पूरी ईमानदारी के साथ वार्ड वासियों तक पहुंचाना तथा क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उसके हर सुख दुख में सदैव मौजूद रहना मेरे चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य है यदि जनता ने मुझे सभासद चुना तो मैं नगर पंचायत के द्वारा जो भी सुविधाएं जनता को दी जाती है उसे वार्ड के अंदर हर हाल में लाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।