वार्ड में विकास कराया है ,विकास कराएंगे: शंकर मद्धेशिया
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता,मोहसिन अंसारी
गौरी बाजार नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 शिव नगर से सभासद रहे शंकर मद्धेशिया ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में वार्ड के अंदर सड़क, नाली, पथ प्रकाश आदि का क्षेत्र में पर्याप्त विकास कार्य कराया है उन्होंने बताया के रामविलास के मकान से हाटा रोड से गोरखपुर रोड तक सड़क निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया इस रास्ते पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था किया गया है। क्षेत्र में जल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है जिसे स्वीकृति मिलते ही वार्ड के अंदर सभी घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति चालू कराने का पूरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के अंदर जलजमाव एक बड़ी समस्या है इसके अस्थाई समाधान के लिए प्रयास जारी है वार्ड के लगभग 55 पात्र लोगों की सूची पीएम आवास योजना के अंतर्गत भेजी गई है ,उसके लिए भी मैं पैरवी कर रहा हूं ,मुझे उम्मीद है कि चुनाव बाद सभी पात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाएगा। इसके अलावा वार्ड के अधिकतर पात्रों को विधवा, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ दिलाने का हमने प्रयास किया है, बहुत से लोग इसका लाभ पा भी रहे हैं ,जो लोग छूटे है जनसंपर्क के दौरान उन को चिन्हित करने का काम चल रहा है ,यदि जनता ने एक बार और मौका दिया तो वार्ड की जलजमाव की समस्या का अस्थाई समाधान कराते हुए वार्ड के अंदर एक शौचालय बनवाना, एक निशुल्क शादी घर की व्यवस्था करना, तथा वार्ड के प्रत्येक पात्रों को पीएम आवास सहित सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।
