अवसर मिला तो वार्ड के प्रत्येक घरों तक पहुंचेगी विकास की किरण :रामप्रवेश पटेल
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
रुद्रपुर पिछले कई वर्षों से समाज सेवा की भट्टी में तप कर निकले रामप्रवेश पटेल ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री रामनिवास पटेल भारतीय जनता पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे उन्हीं के आदर्शों पर चलकर मैं भी शुरू से ही भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता आ रहा हूं। वर्तमान समय में मैं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला कार्यकारिणी सदस्य भी हूं ,पिताजी के बाद मैं भी मानव सेवा के उद्देश्य से ही राजनीत में आया ,मैंने पिछला चुनाव भी लड़ा लेकिन कुछ कमियों के कारण मैं चुनाव नहीं जीत सका ,मैंने इस बार भी पूरी तैयारी की थी लेकिन यह सीट महिला के लिए आरक्षित हुई है इसलिए मैं अपनी भाभी सोनम सिंह पटेल को वार्ड संख्या (7 )दूधेश्वर नाथ वार्ड से चुनाव मैदान में उतारा हूं। उन्होंने बताया वार्ड में सड़कों की हालत बहुत ही खराब है ,नालिया भी क्षतिग्रस्त है सफाई की अगर बात की जाए तो वह भी नाम मात्र के लिए होती है, घरों तक शुद्ध जलापूर्ति का कोई सरकारी साधन नहीं है ,नगर निकाय के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं अव्यवस्था का शिकार है। केंद्र व राज्य सरकार से आने वाली पीएम आवास योजना विधवा, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ अभी भी वार्ड के बहुत सारे पात्रों को नहीं मिल पाया है ,क्षेत्र में आबादी के बीच पथ प्रकाश की भी पर्याप्तव्यवस्था नहीं है यदि जनता जनार्दन ने सेवा का अवसर दिया तो वार्ड की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का हर संभव प्रयास करूंगा साथी ही जो भी योजनाएं हैं उन्हें वार्ड के प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
