वार्ड वासियों के हर सुख दुख में सदैव खड़ा रहूंगा: सर्वेश कुमार
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
रुद्रपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 बराई वार्ड से सभासद पद के चुनाव मैदान में उतरे सर्वेश कुमार ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में बताया कि मैं एक शिक्षित परिवार से हूं मैं स्वयं बी.एड. हूं मैंने देखा कि वार्ड में सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि नगर पंचायत से मिलने वाली तमाम सुविधाओं का जो विकास कार्यअब तक हो जाना चाहिए वह नहीं हो पाया। उपरोक्त सुविधाओं के अभाव में वार्ड वासियों को हो रही भारी कठिनाइयों के कारण मेरा भी मन काफी दुखी था। एक शिक्षित युवा होने के नाते मैंने सोचा कि वार्ड वासियों को अपने रूप में एक विकल्प दिया जाए, यही कारण है कि आज मैं चुनाव मैदान में हूं, यदि जनता ने अवसर दिया तो वार्ड के प्रत्येक इलाकों में आवश्यकतानुसार सड़क निर्माण कराना, क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण कराना, वार्ड के सभी घरों तक शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित कराना, तथा पीएम आवास सहित केंद्र व प्रदेश सरकार से आने वाली अनेक योजनाओं को बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के वार्ड के प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। चुनाव जीता तो वार्ड वासियों के हर सुख दुख में सदैव खड़ा रहने का हर संभव प्रयास करूंगा।
