चुनाव जीता तो बरई वार्ड बनेगा एक विकसित वार्ड: जितेंद्र कुमार चौरसिया
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
रुद्रपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 बरई वार्ड से सभासद पद के चुनाव की जोर शोर से तैयारी में लगे जितेंद्र कुमार चौरसिया ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यह मेरा पहला चुनाव है, पिछले काफी समय से मैं सामाजिक सरोकारों से पूरी तन्मयता के साथ जुड़ा रहा हूं ,यदि मेरे कान में किसी के यहां सुख दुख की कोई सूचना मिलती रही तो मैं तत्काल वहां पहुंचकर अपने से जो बन पाता उसे करने में कभी पीछे नहीं रहा, यही कारण है कि जनता के बेहद प्यार और आशीर्वाद के साथ ही आमजन के अनुरोध के कारण आज मैं चुनाव मैदान में हूं चूंकि मैं एक व्यवसाय परिवार से हूं राजनीति मेरा व्यवसाय नहीं है मानव सेवा ही मेरे वरीयता क्रम में सबसे ऊपर है वार्ड की जर्जर नालिया, सड़कें, बदहाल सफाई व्यवस्था, के साथ नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति की कोई व्यवस्था न होना तथा वार्ड के सभी इलाकों में पथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था अभी तक ना हो पाने से जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,आज भी वार्ड में बहुत सारे ऐसे पात्र हैं जिन्हें पीएम आवास, विधवा ,वृद्धा पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल पाया है यदि क्षेत्र की सम्मानित जनता ने मुझे सभासद चुना तो उपरोक्त सभी सुविधाओं और योजनाओं को प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
