वार्ड वासियों की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा: दुर्गेश कुमार मौर्य
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
रुद्रपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 लाला टोली से सभासद पद के चुनाव की तैयारी कर रहे दुर्गेश कुमार मौर्य ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से क्षेत्र में हुई एक भेंटवार्ता के दौरान कहा कि मैं लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ा हूं पिछली बार भी हमने सभासद चुनाव लड़ने की तैयारी की थी क्योंकि मैं भाजपा का एक अनुशासित कार्यकर्ता भी हूं इसीलिए पार्टी ने मुझे चुनाव ना लड़ने की सलाह देते हुए किसी दूसरे प्रत्याशी को समर्थन करने का सुझाव दिया गया जिस पर मैंने अक्षर सा पालन किया इस बार भी पार्टी से टिकट की दावेदारी की है यदि टिकट मिला तो ठीक नहीं तो मुझे हर हाल में चुनाव लड़ना है क्योंकि यह वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है इसीलिए मेरी माता श्रीमती कौशल्या देवी चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़क ,नाली ,बिजली ,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का जो विकास अब तक हो जाना चाहिए नहीं हुआ बहुत से लोग अभी भी पीएम आवास सहित अनेक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं अवसर मिला तो वार्ड वासियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।
