वार्ड के संपूर्ण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा: राकेश पासवान
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 दीनदयाल नगर से सभासद पद के चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रही राधा पासवान के पति राकेश पासवान ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से एक भेंटवार्ता के दौरान कहा कि मैं सामाजिक कार्य विगत कई वर्षों से करता आया हूं क्षेत्र से दो बार सभासद रह चुका हूं अपने कार्यकाल में सड़क नाली पथ प्रकाश जैसे तमाम कार्य किया पिछले 10 वर्षों में वार्ड का जितना विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ जिसे देख कर मन में काफी पीड़ा थी और आज जनता के आशीर्वाद और स्नेह से इस बार चुनाव मैदान में हूं यह क्षेत्र बड़ा है मेन रोड और टाउन को जोड़ने वाली सड़क नाली पथ प्रकाश के कार्य अभी बाकी हैं सरकारी योजनाएं पीएम आवास, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं में बहुत सारे पात्र अभी भी छूटे हैं अगर जनता ने अवसर दिया तो सड़क नाली बिजली पानी तथा पीएम आवास सहित सभी सरकारी योजनाओ को बिना किसी भेदभाव और बिना किसी कमीशन खोरी के वार्ड के प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा। तथा सदैव जनता के बीच रहकर उसके हर सुख दुख में भागीदारी करते हुए वार्ड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।
