जीता तो वार्ड का होगा चौमुखी विकास :भोला वर्मा
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 सुभाष नगर उतरी से सभासद पद के चुनाव लड़ रहे पूर्व सभासद भोला वर्मा ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि मैं 2012 में सभासद चुना गया इस दौरान हमने अपने प्रयास से कई गंभीर समस्याओं का समाधान कराया उन्होंने कहा कि क्षेत्र का गौरव माने जाने वाला सुभाष चौक का निर्माण, बैकुंठ धाम का निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय कैंपस में आरो वाटर प्लांट का स्थापना, सुभाष पार्क में आरो वाटर प्लांट का स्थापना ,तथा तीन बड़े ट्रांसफार्म की स्थापना कराने जैसे अनेक कार्यों के द्वारा मैंने आमजन को राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास किया मैं एक व्यवसाई हूं राजनीत मेरा पेशा नहीं है मैंने हमेशा सर्व समाज के हित को प्राथमिकता दी और सेवा भाव से कार्य किया यही कारण है कि आज मुझे जनता जनार्दन का भरपूर स्नेह आशीर्वाद मिल रहा है यदि क्षेत्र की सम्मानित जनता ने मुझे एक बार फिर अवसर दिया तो वार्ड का चौमुखी विकास कराने का हर संभव प्रयास करूंगा ।
