जनसमस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण :छठ्ठू निषाद
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
कुशीनगर जनपद के मथौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 सरदार भगत सिंह नगर से सभासद पद के चुनाव के तैयारी में लगे छठ्ठू निषाद ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि मेरा यह पहला चुनाव है लेकिन मैं पिछले 12-13 वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा हूं हम लोगों के प्रयास से क्षेत्र में अवैध जहरीली कच्ची शराब के अड्डे बंद हुए जिसके कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र की मां ,बहने विधवा हो रही थी मेरा वार्ड एक प्रकार से विकास से अछूत है वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र का चौमुखी विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।
