वार्ड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं :धर्मवीर मद्धेशिया
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
कुशीनगर जनपद के मथौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 महात्मा गांधी नगर से सभासद पद के चुनाव की तैयारी कर रहे धर्मवीर मद्धेशिया ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मेरा राजनीतिक सफर 2010 से शुरू हुआ 2010 में मैं पहली बार ग्राम सभा सदस्य चुना गया उस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए हमने पूरी लगन से कार्य किया विगत वर्षों में अब तक क्षेत्र का जितना विकास हो जाना चाहिए नहीं हो पाया अब यह क्षेत्र नगर पंचायत के अंतर्गत आया है तो मैं इस बार सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में हूं जनता का आशीर्वाद मिला तो संपूर्ण वार्ड की नियमित सफाई कराना क्षतिग्रस्त सड़क व नालियों का सुधार कराना शुद्ध जल आपूर्ति घर तक सुनिश्चित कराना तथा पीएम आवास सहित तमाम सरकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है ।
