बलिया। रसड़ा तहसील के अंतर्गत कोटवारी गांव में रविवार को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे प्रेमी भक्तो की काफी भीड़ रही। भक्तो द्वारा सुमधुकर भजन को भी गाया गया। साथ ही साथ प्रेमी भक्तो ने अपने आध्यात्मिक अनुभवों को भी साझा किया।प्रेमी अशोक वर्मा जी ने कहा की यह तन ईश्वर की कृपा से मिला हुआ है,इसका मात्र उद्देश्य ईश्वर की प्राप्ति करना है।क्योंकि ईश्वर के पावन नाम को नही जाना तो चौरासी ही प्राप्त होगा।इसके बाद कृष्णा जी ने अपने विचारो को रखा।तत्पश्चात गौतम शर्मा जी ने कहा की सदगुरु की महिमा का व्याख्यान बड़े बड़े ऋषियों एवम महर्षियों ने किया।और उनके सानिध्य में रहकर अपने जीवन को धन्य बनाया है। इसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ।जिसमे प्रद्युमन,बिट्टू रंभा, सहादुर,रामदुलार,शांति देवी,उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे।