जीता तो क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास: धीरेंद्र निषाद
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्ड संख्या 10 रामनगर (राघोपुर)से सभासद पद के चुनाव की जोर शोर से तैयारी में लगे धीरेंद्र निषाद ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि मेरा यह पहला चुनाव है वार्ड में भारी जलजमाव एक बड़ी समस्या है जिसके कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग जल जनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं यह जलजमाव, जर्जर हो चुकी सड़क व नालियों के कारण हो रहा है क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन की कोई सरकारी सुविधा नहीं है क्षेत्र में डायरिया सहित ,अनेक जल जनित बीमारियों के शिकार बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं अभी भी पीएम आवास ,विधवा ,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित तमाम सरकारी योजनाओं से वार्ड के लोग वंचित है इन्हीं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए मैं चुनाव मैदान में हूं यदि अवसर मिला तो उपरोक्त समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर कराने का हर संभव प्रयास करूंगा ।