क्षेत्र को बनाऊंगा आदर्श वार्ड: शाहिद
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
गोरखपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 78 पुराना गोरखपुर से पार्षद पद के चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रहे मो. शाहिदअंसारी ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत मैं कहा कि यह मेरा पहला चुनाव है लेकिन मैं पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूं वार्ड के अंदर कैंप लगाकर हमने बहुत सारे लोगों को आधार से लेकर आयुष्मान कार्ड वोटर कार्ड आदि बनवाने जैसा कार्य करता रहा हूं वार्ड के अंदर बहुत सारे स्थानों पर बरसात के दिनों में भारी जल जमाव क्षेत्र की एक बड़ी समस्या है वार्ड में अभी भी कई ऐसे पात्र हैं जो विधवा वृद्धा पेंशन तथा पीएम आवास योजना आदि से वंचित है। वार्ड के इन्हीं समस्याओं को हल कराने व जनता की सेवा के उद्देश्य मैं चुनाव मैदान में हूं, यदि जनता ने अवसर दिया तो संपूर्ण क्षेत्र में विशेषकर पुराना गोरखपुर इमामबाड़ा के आसपास हो रहे जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान कराते हुए वार्ड को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित कराना, तथा सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहना मेरी प्राथमिकता होगी।
