अवसर मिला तो पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा :सुक्रुउल्लाह
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 अब्दुल कलाम नगर से सभासद पद के चुनाव की जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं सुक्रुल्लाह ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यह मेरा तीसरा चुनाव है क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क नालियों की जर्जर अवस्था को देखते हुए तथा योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मैं चुनाव मैदान में हूं उन्होंने बताया कि वार्ड में कई ऐसे स्थान हैं जहां बिजली के पोल ही नहीं है जर्जर हो चुके तार व जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था ही नहीं है बहुत सारे पात्र हैं जिन्हें अभी तक पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाया यदि जनता ने अवसर दिया तो जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराते हुए पूरे ईमानदारी के साथ पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करूंगा ।
