सभी के सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा :राजेश मल्हार
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
संग्रामपुर( उनवल) नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 रेहार टोला से सभासद पद के चुनाव की तैयारी में लगे राजेश मल्हार ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक भेंटवार्ता में कहा कि क्षेत्र में सड़क, नाली ,बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अब तक जितना विकास हो जाना चाहिए था वह नहीं हो पाया बड़ी संख्या में पात्र पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से लोग वंचित हैं पथ प्रकाश की स्थिति भी बेहद खराब है क्षेत्र में सफाई का भारी अभाव है यदि जनता जनार्दन ने अवसर दिया तो बिना किसी भेद-भाव सभी के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहते हुए क्षेत्र की प्रत्येक जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करुंगा ।
