वार्ड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं: ऋषिकेश भारती उर्फ रणजीत
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
संग्रामपुर (उनवल )नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से सभासद पद के चुनाव की तैयारी में लगे ऋषिकेश भारती उर्फ रणजीत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि यह मेरा पहला चुनाव है उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है क्षेत्र के अधिकतर इलाके में नाली ही नहीं है वार्ड में वाटर सप्लाई तो है लेकिन उसमें भी काफी सुधार की आवश्यकता है बड़ी संख्या में लोग अब भी पीएम आवास, विधवा ,वृद्धा पेंशन राशन कार्ड जैसी योजनाओं से वंचित है यदि जनता ने अवसर दिया तो क्षेत्र में सड़क नाली बनवाने के साथ ही जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान कराने का हर संभव प्रयास करूंगा साथ ही प्रत्येक पात्रों तक बिना किसी भेदभाव के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना कमीशन खोरी के दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो ।