योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं :शिव शंकर उर्फ किन्नू
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 अंबेडकर नगर से सभासद पद के चुनाव की तैयारी जोर शोर से कर रहे शिव शंकर उर्फ किन्नू ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पिताजी इस क्षेत्र से सभासद रह चुके हैं मेरा राजनीतिक सफर 2002 से शुरू हुआ लंबे समय से मैं भी सामाजिक कार्यों से काफी जुड़ा रहा हूं वार्ड में सड़क नालियों की स्थिति बेहद खराब है वार्ड में वाटर सप्लाई लाइन ही नहीं है क्षेत्र में तांबूल माता के स्थान सहित कई जगहों पर भारी जलजमाव होता है बड़ी संख्या में पात्र अभी पीएम आवास योजना विधवा ,वृद्धा पेंशन योजना से वंचित है बिना कमीशन के आवास योजना का लाभ नहीं मिलता यदि जनता ने अवसर दिया तो पूरे क्षेत्र के नियम सफाई कराना तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है ।
