सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू कराने का पूरा प्रयास करूंगा: विंद्रासन चौधरी
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 बुध नगर से सभासद पद की तैयारी में लगे वरिष्ठ भाजपा नेता विंद्रासन चौधरी ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मैं सन् 1995 से चुनाव लड़ रहा हूं सन 2006 में मुझे जनता जनार्दन ने सभासद चुना सन 2006 व 2007 में पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से जिला योजना समिति का सदस्य बना चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य पिछले 5 सालों में वार्ड का जितना विकास हो जाना चाहिए वह नहीं हो पाया जिसके कारण जन सुविधाओं को लेकर मन में काफी पीड़ा थी इसीलिए आज मैं चुनाव मैदान में हूं यदि जनता ने अवसर दिया तो क्षेत्र की नियमित सफाई कराना जलापूर्ति जो बाधित है उसे सुचारु रुप से चलाना तथा क्षेत्र में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप जो अधिकतर खराब पड़े हैं उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराना जलजमाव का स्थाई समाधान कराना तथा सभी सरकारी योजनाओं को बिना कमीशन खोरी वह पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्रों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी ।