एसडीएम चौरी चौरा ने दस्तक अभियान को सफल बनाये जाने पर सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी को किया सम्मानित।
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
सरदारनगर ब्लॉक में अक्टूबर माह में चले संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नोडल अधिकारियों को उपजिलाधिकारी चौरी चौरा शिवम सिंह ने शनिवार को तहसील सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग , कृषि विभाग , पशु विभाग , शिक्षा विभाग ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि DMC नीलम यादव BMC भारत शुक्ला की उपस्थिति ODF कर्मचारी को संबोधित करते हुए SDM शिवम सिंह ने कहा कि पिछले साल हमारे तहसील के प्रदर्शन काफी खराब था लेकिन इस बार सभी लोगों के सहयोग से दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में काफी शानदार प्रदर्शन हुआ है । उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए और बेहतर करने के लिए उत्साहित किया ।
सम्मानित होने वाले में पंचायती राज विभाग के सहायक विकास अधिकारी (पं) राधेश्याम जायसवाल एडीओ (पं) ब्रम्हपुर , खण्ड शिक्षा अधिकरी राकेश पाण्डेय , एडीओ कृषि अविनाश सिंह ,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ,उर्मिला यादव ,व अन्य नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

