चुनाव जीता तो क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार: एजाज खान उर्फ अज्जू
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
संग्रामपुर( उनवल) नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 पश्चिम मोहल्ला से सभासद पद के चुनाव की तैयारी में लगे एजाज खान उर्फ अज्जू ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि मेरा राजनीतिक सफर लगभग 17 वर्षों से जारी है सन 2010 में मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया पिछला सभासद चुनाव भी लड़ा लेकिन लगभग 20 वोटों से सफलता नहीं मिली इस बार भी मै सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में हूं वार्ड की सड़क, नाली, बिजली , शुद्ध जल जैसी सुविधाओं का अब तक जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया क्षेत्र में जलजमाव की एक बड़ी समस्या है यदि जनता ने अवसर दिया तो सड़क ,नाली, बिजली ,पानी तथा जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान कराते हुए वार्ड के प्रत्येक पात्र तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना कमीशन खोरी के और बिना भेदभाव के पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा ।
