चुनाव जीता तो संग्रामपुर बनेगा आदर्श नगर पंचायत :मनोज कुमार साहनी
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
संग्रामपुर (उनवल )नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी जोर-शोर से कर रहे मनोज कुमार साहनी ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में बताया कि मेरा राजनीतिक सफर सन् 2009 से शुरू हुआ पहली बार भाजपा का बूथ अध्यक्ष बना इसके बाद भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री भी रहा वर्तमान में मैं भाजपा के मेन बॉडी का मंडल महामंत्री हूं एक समर्पित कार्यकर्ता के नाते मैंने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी पार्टी से की है उम्मीद है कि पार्टी मुझ पर भरोसा करेगी उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन वह अव्यवस्था का शिकार है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है बीमारियों के शिकार बन रहे हैं क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए चुनाव मैदान में हूं यदि जनता ने अवसर दिया तो क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना वृद्धा पेंशन योजना को बिना कमीशन खोरी के और बिना भेदभाव के पात्रों को दिलाने का प्रयास करूंगा साथ ही जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान कराते हुए क्षेत्र में एक क्रीडांगण की व्यवस्था कराऊंगा ।
