वार्ड के शेष रह गए कार्यों को दूंगा प्राथमिकता :लक्ष्मण कुमार

रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी

सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 केशवपुर के सभासद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से हुई विशेष बातचीत में कहा कि मैं पिछले 15 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हूं पिछली चुनाव में मेरी पत्नी क्षेत्र से सभासद चुनी गई अपने कार्यकाल में हमने सती प्रतिशत क्षेत्र में वाटर सप्लाई ,पोखरे का सुंदरीकरण ,सड़क नालियों का काफी हद तक सुधार कराया जो भी पात्र हैं उन सब को आवास योजना का लाभ दिलवाया मेरे प्रयास से लगभग 400 आवास बनवाने का कार्य किया इसी प्रकार विधवा ,वृद्धा पेंशन के पात्रों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलवाने का कार्य किया उन्होंने दावा किया कि सहजनवा का यह पहला वार्ड है जो ओडीएफ है कुछ कार्य अभी भी शेष रह गए हैं जिसे कराना बाकी है यदि जनता ने अवसर दिया तो शेष रह गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने का कार्य करूंगा उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल में मै सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में हूं यदि चेयरमैन की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तो मैं चेयरमैन पद का उम्मीदवार रहूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »