जनता के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा :शिवनारायन
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
पिपराइच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 सुभाष चंद्र बोस नगर से सभासद पद के चुनाव की तैयारी में लगे शिवनारायण ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि मैं सन 2000 से राजनीति में सक्रिय हूं लंबे समय से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा हूं पिछला 3 चुनाव सभासद पद के लिए मैं लड़ा लेकिन किन्ही कारणों से सफलता हाथ नहीं लगी इस बार भी मैं चुनाव मैदान में हूं यदि जनता ने अवसर दिया तो वार्ड में शौचालय, शादी घर, सड़क ,नालियों का विकास तथा प्रत्येक इलाके में शुद्ध जल पूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था कराना तथा आमजन के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहना मेरा प्राथमिकता होगी ।
