चुनाव जीती तो क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा: पार्वती देवी
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
सहजनवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लगी पार्वती देवी ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि मैं बहुजन समाज पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं पहले मैं मनोनीत सभासद रह चुकी हूं क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि का क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए वह अभी तक नहीं हुआ क्षेत्र के समस्याओं से बखूबी वाकिफ हूं यदि अवसर मिला तो जनता के हर सुख दुख में सदा साथ खड़ा रहने का हर संभव प्रयास करूंगी आगे कहा कि सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराते हुए बिना किसी भेदभाव के आम जनता सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पत्रों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगी ।
