मौका मिला क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा :भगवत पटेल
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी, ज्योति पासवान
अध्यक्ष पद के लिए सुकरौली बाजार नगर पंचायत से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं भगवत पटेल ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन से ही इस राजनीति में सक्रिय हूं दो-तीन बार प्रधानी चुनाव भी लड़ा जनता के बीच रहकर सर्वजन के लिए कार्य करता रहा हूं इस बार नवसृजित नगर पंचायत बनने के नाते मैं चेयरमैन पद का उम्मीदवार हूं क्षेत्र में सड़क ,नाली, बिजली, शुद्ध जल जैसे सुविधाओं का भारी अभाव है बड़ी संख्या में आज भी पात्र सरकारी योजनाओं से वंचित हैं विकास कार्य लंबित पड़े हैं यदि क्षेत्र की सम्मानित जनता ने अवसर दिया तो गांव, गरीब ,गवार तथा सर्वजन के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करूंगा उन्होंने बताया कि मैंने भाजपा से टिकट की दावेदारी की है मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे अवश्य टिकट देगी!
