
बलिया।रसड़ा तहसील के अंतर्गत कोटवारी गांव की उपभोक्ता गायत्री पाण्डेय है।जिनको बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा अभी तक खाता संख्या न दिए जाने कारण बिल जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उपभोक्ता का कहना है की कनेक्शन के लिए सभी दस्तावेज जे ई सत्यम गोंड को अगस्त महीने में ही दिया जा चुका है, जो केवल अभी तक मुझे मीटर सिलिंग की रसीद ही दिया गया है। उपभोक्ता का ये भी कहना है की जब इस संदर्भ में फोन किया जाता है तो जेई साहब कहते है की आज मीटिंग में है,कल आपको खाता संख्या मिल जायेगा,लेकिन अभी तक खाता संख्या नही दिया गया।जिसके कारण बिल जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।