संपूर्ण क्षेत्र का विकास व महिलाओं को रोजगार दिलाना मेरी प्राथमिकता :अभिषेक कुमार
रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी, ज्योति पासवान
पिपराइच नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 17 शास्त्री नगर से सभासद पद हेतु चुनाव की तैयारी में जोर शोर से लगे अभिषेक कसौधन उर्फ बाले ने सर्वोच्च दर्पण न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि पूरा क्षेत्र जन समस्याओं से पटा पड़ा है सड़क नाली बिजली पानी जैसी प्राथमिक सुविधाओं का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया पोखरा टोला के पास जलजमाव की बड़ी समस्या है जिसका स्थाई समाधान कराते हुए क्षेत्र की सड़क नाली और शुद्ध जल जैसी सुविधाओं को बिना किसी भेदभाव के आम जन तक पहुंचाना चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य है इसके साथ ही जो लोग पात्र होते हुए पीएम आवास, वृद्धा ,विधवा पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित है उन्हें तत्काल प्रभाव से दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा और यह भी कहा कि यदि सरकार से कोई योजना आई तो ठीक है अन्यथा अपने स्तर से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराउगां !
