संवाददाता कृष्णा कुमार

ग्राम सभा खैराबाद स्थित रामघाट मझना नाले पर हर वर्ष की भांति कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को विराट दंगल व स्नान मेला
का आयोजन ग्राम प्रधान खैराबाद रमेश चंद्र यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खण्ड सरदार नगर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव रहे। विशिष्ट अतिथि मुण्डेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता रहे। उक्त स्नान व विराट दंगल का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने फीता काट कर किया। इस दंगल कार्यक्रम में गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर, सहित 36 जोड़ा पहलवानो ने अपने अपने दांव दिखाए। दंगल में आये सभी दर्शको ने दंगल का खुब लुत्फ उठाया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान डुमरी खास अच्छे लाल साहू, फौजी अमरनाथ यादव,पोखरभिण्डा ग्राम प्रधान वकील पासवान, दिनेश चंद्र यादव, अखिलेश यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।